सूनापन क्या कम होता है
सूनापन क्या कम होता है
सूनापन क्या कम होता है
रोशनदान खुले होने से
मन क्या थोड़ा कम रोता है
अपनापन नहीं होने से
माना कितने नयन रूठते
चयन एक नहीं होने से
बादल हर बार नहीं बरसते
सूखापन कहीं होने से ।
