सुरक्षा
सुरक्षा
दिन-रात सेवा में जुड़े हैं चिकित्सक बिना अपनी परवाह किये
ख़ुद संक्रमण में आ रहे हैं,बिना स्वार्थ हमारा उपचार कर रहे।
हमारी सुरक्षा पुलिस है कर रही बॉर्डर पर भी सेना है जरूरी
इसलिए ख़ुद समझे अपनी ज़िम्मेदारी ताकि बॉर्डर रहे ना खाली।
क्यों न हम भी इनका साथ दें थोड़ा इनका भार कम करें!
घर में रहकर अपने आपका बचाव करें और सबको भी सुरक्षित करें।
आप सबकी सेवा सराहनीय है हम सब करते हैं आपको नमन
अपनी भी सुरक्षा करें यहाँ आपके लिये दुआ कर रहा है हरएक जन।
