STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Inspirational

सुपरहीरो ....

सुपरहीरो ....

2 mins
358


चेहरे में नक़ाब थे !!

वे शक्ति संपन्न बेहिसाब थे !!!

सूरज को भी अपनी शक्ति से

झुकाते थे .......

चंदा की धरती पर क्षण से ..

चक्कर लगा आते थे ...

मंगल पे चल रहे थे कई अभियान !!

आसमान को एक सेकंड में नाप आते थे !

नदी सागर और पहाड़ पर छलांग लगाते थे !!

हवा से बात करने वाले थे इनके पास हथियार !

एक दो नहीं लाखों सहस्त्रों कई हजार !!

पल में दुश्मन की ईंट से ईंट बजाते थे ..

पर ये सुपर शक्ति के विकसित देश जो ,

विश्व में अपनी शक्ति का डंका बजाते थे !

वे भी कोरोना के आगे भी नतमस्तक हो जाते हैं !!

कोरोना की समस्या का हल न ढूंढ पाते हैं ? !

कॉमिक्स और फ़िल्मो के आदर्श भी..

यथार्थ की जमीन पर कोरोना के आगे हुए..

धराशायी .......

करोड़ो लोगों के चहेते ये फ़िल्मी कलाकार!

जो रुपहले पर्दे पर करते चमत्कार ..

उनका चमत्कार भी काम न आया !!

हॉलीवुड बॉलीवुड टॉलीवुड सभी के सितारे ,

आसमां से सीधे जमीं पर आ गए ...

बैटमैन सुपरमैन स्पाइडर मैन इस कोरोना के,

डर से छुप गए कहीं कल्पना की खोह में ..

आम लोगों के आदर्श न जाने कहाँ खो गए !!

फिर न राजनीति के आदर्श ही काम आए !!

न फ़िल्म जगत के हीरो ....

सब के सब इस महामारी के आगे जीरो !!

तब आए स्वास्थ्य के रक्षक !!

कोरोना योद्धा !!

जो खतरनाक महामारी से लड़ रहे हैं !!

लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर आगे बढ़ रहे हैं !!

ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों , सफाईकर्मी एवं पुलिस,

कर्मियों को शत शत वंदन जो मुश्किल घड़ी,

में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं !!

आज ये ही सुपर हीरो की तरह नजर आ रहे हैं !

सच वे ही आज अपनी आदर्श भूमिका निभा रहे हैं !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational