STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

3  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

सुन्दर जीवन यात्रा

सुन्दर जीवन यात्रा

1 min
275

नाम ना लेता रुकने का जीवन चलता ही जाता

रुक जाए यदि कोई तो रास्ता श्मशान का पाता


सुहाने सफर की तुम हर रोज नई बुनियाद रखो

जीवन के खट्टे मीठे हर अनुभव का स्वाद चखो


मंजिल तक पहुंचने की मन में चिंता ना बढ़ाओ

जीवन यात्रा को लक्ष्य से अधिक सुन्दर बनाओ


अपनी मंजिल तक तो हर कोई पहुंच ही जाता

किन्तु जीवन यात्रा का वो आनन्द नहीं ले पाता


अन्तर्मन की हड़बड़ी को तुम शांत करते जाओ

सब चिंताएं छोड़कर चेहरे पर मुस्कान सजाओ


हंसमुख रहकर औरों को मुस्कुराना सिखलाओ

स्वादिष्ट मिठाई जैसे जीवन का आनन्द उठाओ


सबका दु:ख दूर करना जब तुम सीख जाओगे

तब ही अपनी जीवन यात्रा सुन्दर बना पाओगे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational