STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Romance

4  

Sumit Malhotra

Romance

सुन मेरी सजनी

सुन मेरी सजनी

1 min
283


सुनो ना सजनी अगर तुम मेरी दीवानी,

मैं भी सिर्फ और सिर्फ तेरा राजा जानी।


आई है देखो कैसी ये जिंदगी में रूत सुहानी,

अपने प्यार की आनेवाली है शाम मस्तानी।


मिलकर शुरू करते हैं ना हम-तुम प्रेम-कहानी,

जिसमें मैं बनूंगा राजा और तुम मेरी पटरानी।


ना करुंगा मैं कोई मनमानी और ना आनाकानी,

पछताऊंगा कैसे जब बीतने ना दूंगा ये घड़ी सुहानी।


मैं तेरा पगला दीवाना और तुम मेरी पगली मरजानी,

चल मैं बन गया तेरा बाजीराव तुम बनना मेरी मस्तानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance