STORYMIRROR

सुहागन_फ़ौजी_की

सुहागन_फ़ौजी_की

1 min
737


मांग तेरे नाम की सजाए रहती है

आएगा लौटकर ये आस जगाए रहती है


सुहाग की रात को जो छोड़ आया था

बिस्तर वो आज तक बिछाए रहती है


कब तेरे आने की चिट्ठी आ जाए की

आँखें बस दरवाज़े पर टिकाए रहती है


सुहागन फ़ौजी की इस बात का मान भी

पर दर्द गहरे भी दिल में छुपाए रहती है


लिपट तिरंगे में ना आ जाए एक-दिन

ये सोच-सोच अंदर से घबराए रहती है


उजड़ ना जाए चमन बहारों का अचानक

कि दुआ में दिए घी के जलाए रहती हैं


सांसें हैं बाकी अभी तू आने वाला है

इसी इंतज़ार में दिन-रात बिताए रहती है


गले आकर लगाने पर बिखर ना जाए

डर से आँख-ए-आँसू मिटाए रहती है


जब हो मिलन कुछ रह ना जाए बाकी

कि रस्म तिलक की तस्वीर संग निभाए रहती है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational