STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

सुबह का खास महत्व

सुबह का खास महत्व

1 min
235

सुबह से हर व्यक्ति की


दिनचर्या की शुरुआत 


नई ऊर्जा से भरे रहते


हर आदमी के ख्यालात


दैनिक क्रियाओं से निपट


कर हर शख्स करता काम


पर्याप्त रोटी जुटाने के लिए


करता वो विविध इंतजाम


तन, मन को दुरुस्त रखने


में सुबह का खास महत्व


शुरुआत अच्छी हो जिसकी


उसको मिले अवश्य गंतव्य


जो नित्य सुबह ही जागता


वो सदा रहे स्वस्थ, बलवान


बूढ़े और सयाने समझा गए


सुबह के सुखद परिणाम 


पश्चिमी सभ्यता की होड़ में


भूले हम प्रातः जागने का मंत्र 


रोगों और व्याधियों से जकड़ा


हम भारतीयों का स्नायु तंत्र।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy