STORYMIRROR

Rani Soni

Action

4  

Rani Soni

Action

स्टेटस

स्टेटस

1 min
259

कोई स्टेटस नहीं है मेरा, इसलिए तो स्टेटस लगाती हूँ।

आहा ! इतने लोगों ने देखा, यह देखकर मुस्कुराती हूँ।


उम्र पचपन को छू रही, मैकअप की जगह दवाइयां पास है।

हो चली है ये इमारत जर्जर, इसका मुझे भी अहसास है।

इन अहसासों के आटे में, तजुर्बे का नमक मिलाती हूँ।

बस कुछ इसी तरह अपनो के लिए, रोटियां बनाती हूँ।

कोई स्टेटस नहीं है मेरा, इसलिए तो स्टेटस लगाती हूँ।


पढ़ाई की थी यह सोचकर, की जिंदगी में कुछ तो नाम होगा।

पैसा कमाऊंगी, नोकर चाकर से, भगदौड़ में आराम होगा।

एक इशारे पर सब काम होंगे, यही सोचकर इतराती हूँ।

ओर अगले ही पर हंसते हुए, अपने काम पर लग जाती हूँ।

कोई स्टेटस नहीं है मेरा, इसलिए तो स्टेटस लगाती हूँ।


पीहर की नाक न कटे, ससुराल का हरदम मान बढाऊँ।

जो हैं जितना है संतोष रखना, यही बात बच्चों को समझाऊं।

बस अपने ही अरमान तोड़कर, घर का कोना कोना सजाती हूँ।

इस सजावट के पीछे, मैं अपना सपना भूल जाती हूँ।

कोई स्टेटस नहीं है मेरा, इसलिए तो स्टेटस लगाती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action