सपनो को उड़ान देंने वाली
सपनो को उड़ान देंने वाली
जिंदगी एक ट्रेन है
जिस सफर में
हर एक मोड़ पर कई यात्री मिले
इसी यात्रा में कई ख्वाब हमने बुने
कुछ अपने हुए कुछ अपने हो पराए हुए
सफर बढ़ता गया और हम यूँ यात्रा करते रहे
एक रोज उनसे मुलाकात हुई
मेरे सोए होए हुनर को
एक पहचान मिल गयी
लिखना शौक था भले
लेकिन खामियां और खूबियां को
बारीकी से समझाने वाले मिल गए
है जज़्बाती और वो जुनूनी
नेक दिल और बुलन्द हौसले
हर राह पर है कदम मिलाती
वो कोई और नहीं ...
बी. को आकार देने वाली
हम सबके सपनों को साकार करने वाली
जिनका नाम है आकृति
उन्हें तहे दिल से जन्मदिन मुबारक
जिंदगी के इस हसीन लम्हों के साथ को
लिख रही हूं अपनी कविता बना!!