" सपना और संकल्प "
" सपना और संकल्प "
सपना है
कुछ अच्छा
काम करें !
समाज के
उत्थान का
कोई भाग बनें !
शिक्षा के
दीपों को
जलाकर
अंधकार को
हम दूर करें !
बोझिलता और
अकर्मण्यता
को त्याग
स्फूर्ति और
प्राण भरें !
समाजिक
वैमनष्यता
घृणा और द्वेष
को प्रेम के
चन्दन से
तिलक करें !
प्राकृतिक
धरोहरों को
विनाश नहीं
कभी
होने दें !
वृक्ष और
जलाशय
पशु और
पक्षी को
जीवित हम
रहने दें !
सब जीव
जन्तु हैं
आलंबित हैं
संग उसको
रहने दें !
दुबके जो
बैठे हैं
आगे उन्हें
लाकर
अधिकारों
का बोध
करना है !
मेघ में
छिद्र
करके
प्यासी
धरा को
सिंचित
हमें
करना है !
यही हमारा
सपना और
संकल्प है
निरंतर
कुछ काम
करें !
समाज का
कल्याण हो
राज्य और
देश का
उत्थान
करें !