सफलता की प्यास होती है खास
सफलता की प्यास होती है खास
सफलता की प्यास होती है बड़ी भारी।
पाने को सफलता हर कोई करता है जी तोड़ तैयारी।
देखना है तो अभी के बच्चों को देखो अपने मनपसंद लाइन लेने के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
अपना लक्ष्य बनाकर दिन-रात एक कर अपने सपनों को पाने के लिए कमर कस जूट जाते हैं।
और जब सफलता मिल जाती है तो उसका स्वाद जिंदगी भर साथ में चख जाते हैं।
और जो असफलता मिलती है तो वापस दुगनी मेहनत से वह सफलता को पा जाते हैं।
