सफल प्रयास
सफल प्रयास
कोई पढ़े या ना पढ़े, हम लिखते जाएंगे !
कोई देखे या ना देखे, कलाबाजी दिखाएंगे !
हमें चाहत नहीं कोई, नहीं सम्मान के भूखे !
जिसे अच्छा लगे मेरी, उसे स्नेहों से ही सीखे !
लेखनी से सबको हम, संदेश सौ बार देते हैं !
उनकी मर्जी है उसे वे, किस अंदाज में लेते हैं !
पुरस्कार सम्मान तभी, सही में माना जाएगा !
जब सब लोगों में पूरा, संदेश ही फैल जाएगा !