सफल परीक्षा
सफल परीक्षा
तनिक भी न हम घबराएं दे और शान्त मन परीक्षा,
सदा ही पढ़ी और सुनी है हम सबने ही ये शिक्षा।
हौसला बुलंद रखें,चरणों को चूम लेगी सफलता हमारी,
होंगे सफल जब हम, तभी तो बधाई देगी ये दुनिया सारी।
लक्ष्य बनाया है जो हमने ,है जो योजना विचारी,
मार्ग नियोजन मंजिल का,रहे पहली सीढ़ी हमारी।
मंजिल को पाने हेतु,क्रमिक सीढ़ियां हम बनाएंगे,
समीक्षा करते क्रम से, एक-एक सीढ़ी चढ़ते जाएंगे।
हर पल सजग रहकर के, करें शुरुआत से ही तैयारी,
नियमित अभ्यास निश्चित करता, है सफलता हमारी।
दिनचर्या भी नियत रहे, हर काम की हो अपनी बारी,
समीक्षा-सहयोग-सुझाव का भी, रहना चाहिए क्रम जारी।
विशेषज्ञों की सलाह कारगर, शिश
ु को जैसी होती है मां की गोदी,
"परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम में,सलाह देते जैसे प्रधानमंत्री श्री मोदी।
सकारात्मकता के रख भाव मन में,और रख सफलता का दृढ़ संकल्प,
नकारात्मक भाव -निराशा तज हम पाएं, घबराहट सब हमने खो दी।
कर खुद पर पूरा विश्वास, करते रहें सतत् अभ्यास,
शुभ ऊर्जा है अपने पास,सदा रखें हम यह अहसास।
असफलता का भाव अपने मन में कभी बिल्कुल न लाएं,
जो हुई है अपनी सारी तैयारी उसी से योजना हम बनाएं।
साथी और सिखाने वाले, ये सब तुमको हैं ईश्वर का वरदान,
स्वविवेक और इनके सुझाव से, बढ़ाओगे तुम सबका मान।
मिलेगी सफलता शानदार तुम्हें,जब धीरज-ध्यान लगाओगे,
खुद उत्साहित होकर जग में, तुम औरों को सुपथ दिखाओगे।