STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Inspirational

4  

Minal Aggarwal

Inspirational

सोना बनने के लिए

सोना बनने के लिए

1 min
169

सोना बनने के लिए 

जिन्दगी भर 

कड़ी धूप की 

पसीने छुड़ाती 

मेहनत और बलिदान की 

अग्नि में 

तपना पड़ता है 

मिट्टी ही बने रहना 

पड़ता है 

एक पल को भी 

नजर उठाई और 

आवाज में अकड़ आई तो 

सोने का भाव एकदम से 

निम्नतम स्तर पर 

लुढ़क जाता है और 

शून्य हो जाता है

रेत के कणों सा चमकता तो

रहता है पर

मिट्टी में मिल जाता है 

हर किसी को नजर नहीं आता है 

हर किसी के बस पांव के नीचे

आता है 

किसी को ठोकर लगे तो 

उसे कोई 

स्वावलम्बी बनने की नसीहत नहीं देता

अपितु उसकी तरफ बस धूल

उड़ाता है

उसके तन को मैला करता है 

आंखों में धूल भरता है और 

उसे शारीरिक और मानसिक कष्ट ही

देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational