STORYMIRROR

MRIGENDRA SHRIVASTAV

Inspirational

4  

MRIGENDRA SHRIVASTAV

Inspirational

संस्कृति अपनी भारती

संस्कृति अपनी भारती

1 min
227

फिल्म का नाम -जानेमन।


गीत के बोल -आयेगी, आयेगी, आयेगी,  

किसी को हमारी याद आयेगी ।


गायिका- लता मंगेशकर जी।


भारती, भारती, भारती, संस्कृति अपनी भारती।

मेरा मन कहता है, अपने शोणित से ।

आरती, आरती, आरती,

इसकी उतारूँ मैं आरती ।।

भारती, भारती, भारती, संस्कृति अपनी भारती ।।


ये ही सर्वस्व हमारी है, इस पर जीवन बलिहारी है।

इसकी सेवा करें आजीवन, ये भीष्म प्रतिज्ञा धारी है ।

जो देश धर्म पर मरता है, नहीं मौत उसे कभी मारती।

भारती, भारती, भारती, संस्कृति अपनी भारती ।।


ये वीर प्रसविनी माता है, हर शिशु यहाँ सिंह कहाता है।

परमार्थ की खातिर हर मानव, यहाँ प्राण की भेंट चढ़ाता है ।

जिस जमीं के ऐसे बेटे हों, वो जमीं कभी नहीं हारती ।

भारती, भारती, भारती, संस्कृति अपनी भारती।।


मेरा मन कहता है, अपने शोणित से।

आरती, आरती, आरती, इसकी उतारूँ मैं आरती ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational