STORYMIRROR

Priya Gupta

Inspirational

4  

Priya Gupta

Inspirational

संकल्प करें

संकल्प करें

1 min
59


आओ यह संकल्प करें......

15 अगस्त मद है,जीवन है,आनन्द है...

अनुभूति है स्वछंदता की,

 त्याग है बलिदानों की,

 समर्पण है सामर्थ्य की।


दिवस है यह आत्ममंथन की,

क्या खोया क्या पाया की,

सोच है नवनिर्माण की

सृजन और सर्जना की।


यह भूमि तप त्याग मानवता की,

दिवस यह शक्ति की ,

भारत माँ की भक्ति की।


आओ यह संकल्प करें

भक्ति शक्ति का

अम्बर तक संचार करें।


अहिंसा परमोधर्मः

वसुधैव कुटुम्बकम से

भारत माता का श्रृंगार करें

आओ यह संकल्प करें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational