संघर्ष
संघर्ष
उतार-चढा़व तो जीवन हिस्सा
खत्म न होते संघर्ष कभी
मेहनत से तुम बढ़ते चलो बस
कल्याण तुम्हारा होगा तभी।।
न बुरा न बुराई किसी की
लौटा के आता किया सबका यहीं
देर सवेर सब भुगतो के बंधू
ईश्वर से न छुपती कोई बात कभी।।
शिक्षा खोलती तरक्की मार्ग को
तम न रहता मन में कभी
न दुआ, आर्शीवाद की तुम्हे जरूरत
जो नियत तुम्हारी साफ रही।।