संघर्ष
संघर्ष
संघर्षों की ज्वाला से लिखी नई कहानी है
बिना संघर्ष के न पूर्ण होती कोई रवानी है
संघर्ष का हौसला नहीं तो क्या जवानी है
नई इबारत लिखने में संघर्षों की कहानी है
आसमान को छूने में जीवन संघर्ष आना है
समुद्र की गहराइयों को हृदय तलसे पाना है
जीवन में हमेशा दुख सुख से ही टकराना है
हर्ष विषाद जीवन का आनंद तभी पाना है
बिना संघर्ष जीवन में कोई स्थान न लाना है
विजय का उपहार न बिना संघर्ष के आना।
