संघर्ष
संघर्ष
जीवन एक संघर्ष है
जन्म से लेकर मृत्यु तक संघर्ष
एक एक पल का, एक-एक सांस का
खुद से खुद का संघर्ष ।
अपने अस्तित्व को निखारने का संघर्ष
अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने का संघर्ष
जीवन का प्रतिफल संघर्ष से जुड़ा है
जो हमें आगे तक ले जाता है
कई उम्मीदें रास्ते में ही दम तोड़ देती है
और कई सपने आंखों में ही बसेरा कर लेते है।
उन सपनों को साकार करने का संघर्ष
मंजिल तक पहुंचने का संघर्ष।
