STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Inspirational

3  

Sandhaya Choudhury

Inspirational

संभल के रहना

संभल के रहना

1 min
139

आज आजादी का बिगुल बजा

आसमान गूंज रहा नारों से

एक बात करनी है देश के देशभक्तों से

झांक रहे हैं अपने दुश्मन अपनी ही दीवारों से

संभल के रहना-------

लूट रहे हैं देश की दौलत भरे पड़े हैं रिश्वतखोर यहाँ

जनता की जेबे काट रहे इस वतन के चोर यहाँ 

जागते रहना है नेताओं खतरा चारों ओर यहाँ

नहीं चलेगा अब केवल जय जयकारों से

सम्भल के रहना---------

सच के ऊपर झूठ का दिन दिन बढ़ता जाए जोर यहाँ

चोरों ने ही अपने वतन को लूटा बेच बेच कर ईमान यहाँ

भगत सिंह के इस भारत में जरूरत नहीं जय चंदो की

आज यही है माँग हमारी क़ौम सभी हिंदुओं की

सम्भल के रहना---- 

ऐ भारत मां के बेटे सुनो समय की बोली को

फैलाती है जो फूट वतन में दूर करो उस क़ौम को

जागो लोगों जगा रहा है तुमको इसी कोरोना काल में 

आती है आवाज यहाँ मंदिरों और गुरुद्वारों से

सम्भल के रहना ऐ भारतवासी 

अपने घर के छुपे हुए गद्दारों से ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational