समय
समय
समय होते काम निपटा लो
समय किसी के लिये रुकता नहीं
समय का तुम आदर कर लो
बीता समय फिर लौटता नहीं।
जो है वो आज ही कर लो
कल की सुबह देखी नहीं
चलो अपने मंजिल की ओर
बढ़ते कदम कभी रोको नहीं।
ना उम्मीद हार के बैठो यूं
समय से पहले कुछ मिलता नहीं
सपने उन्हीं के होते हैं पूरे
जो उसे देखना छोड़ता नहीं।
समय होते समझ जाओ तुम
होतो सारा जहाँ किसी का नहीं
प्यार लो, प्यार बाँटते चल दो
साथ खुले हाथ कुछ आता नहीं।
