STORYMIRROR

Dr.Shree Prakash Yadav

Abstract

4  

Dr.Shree Prakash Yadav

Abstract

समय की पहचान

समय की पहचान

1 min
25.4K

समय है सर्वशक्तिमान

समय को पहचानो यारों।

समय है बहुत बलवान

समय से बढ़कर नहीं कोई जगत में यार।


समय को जिसने पहचाना

समय से मंजिल पर पहुँचा है यार।

सबके लिए रात-दिन है एक समान,

इसी दिन -रात में विकास करो यार।


समय इंसान के लिए प्रकृति का उपहार है,

इस उपहार पर, उपहास मत करो यार।

विपरीत समय में भी डरना नहीं,

डटकर मुकाबला करना है यार।


सूरज, चांद सितारे सबके लिए है एक समान,

इसी समय में फरिश्ता बन जाओ यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract