"समय का मूल्य"
"समय का मूल्य"
बीता हुआ समय कभी,
वापिस नहीं आता।
कर्म का फल अचूक है,
निश्चित ही पाता।
एक-एक पल का,
सदुपयोग करो।
अपने जीवन को,
खुशियों से भरो।
जिसने समय की कीमत की,
उसका जीवन सफल हुआ।
थोड़ा-थोड़ा रोज खोदा,
बन गया बड़ा-सा कुआं।।
