सितारों की जानिब जगमगाया कर...
सितारों की जानिब जगमगाया कर...
यूं ना तू दिल अपना दुखाया कर
दर्द जब हद से बढ़ जाए तो मुस्कुराया कर।
सरहदों से डरने की ज़रूरत नहीं तुझे,
तू खयालों में आया जाया कर।
चांद और सूरज होना अगर मुमकिन नहीं,
तू सितारों की जानिब जगमगाया कर।
