STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Inspirational

4  

Kavita Sharrma

Inspirational

सीख

सीख

1 min
97

वैसे तो जिदंगी की पाठशाला

बहुत कुछ सिखा देती है

हर मुश्किल परिस्थिति

अनुभव नया बता देती है


इस बार संकट बड़ा गहरा है सब पर

सब लोग नया सीखने का ढूँढ रहे हैं अवसर 

जरूरतें अपनी कम करो

अनचाहा सामान न भरो


जरुरतमंद का भी थोड़ा ध्यान करो

अपने अहं पर काबू करके ही

शांति घर में रहती है

सभी सदस्यों के मिलकर रहने से ही 

घर की गाड़ी चलती है


घर को भी स्कूल बनाकर शिक्षा दे सकते हैं 

खुद के साथ समय बिताना भी है बहुत जरुरी

समय ने सीखा दी ये जीने की कलाएं अनूठी

बस कोशिश जारी है और भी नया कुछ सीखें


बस जल्दी लौट आएं फिर वही

सुकून भरे दिन सभी के।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational