STORYMIRROR

PrajnaParamita Aparajita

Abstract

1  

PrajnaParamita Aparajita

Abstract

शुभकामना....

शुभकामना....

1 min
174

शुक्रिया, ए गुजरता हुआ साल,

ज़िंदगी का एक नया पहलू सिखाने के लिए,

थोड़ा ख्वाहिशें और फ़रमाइशें कम रखने का मतलब सिखाने के लिए,

फ़िक्र अपनी और दूसरों का करने में ज़िंदगी आसान होता है,

इंसान बनना ज़्यादा ज़रूरी है और इंसानियत की अहमियत,

शुक्रिया ये सिखाने के लिए इंसान सब से बड़ा नहीं ना ही सब कुछ,

तेरी हर पहलू को शुक्रिया, हर सिख हर सुख का शुक्रिया,

शुक्रिया ए जाने वाले साल....

एक नए साल का सौग़ात देने के लॉ भी तेरा शुक्रिया

आने वाले नए साल की शुभकामना सबको, 

शुभकामनाएँ अच्छे वक़्त का,अच्छी सेहत का,

आपके अपने भी हँसी ख़ुशी रहे...

आप हम और सब इस वक़्त से निकल के जीत जाएँ.....।


 





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract