श्रमिक
श्रमिक
श्रमिक का योगदान है
हर श्रम महान है
रक्त से सींंच रहा
कर्तव्य की गाड़ी को खींच रहा
मुख पर क्या मुस्कान है
हर श्रमिक महान है
स्वयं को गला रहा
कहां से शक्ति ला रहा
प्रेम के लिए है समर्पित
श्रम का गीत गा रहा
आंखों की चमक
देखो क्या कह रही
बाजुओं में वह जोर है
श्रम कर रहा शोर है
हर श्रम महान है
श्रमिक का योगदान है
