चलो स्कूल चलें
चलो स्कूल चलें
कदम कदम बढ़ाना है
ज्ञान का दीपक जलाना है
आगे बढ़ते जाना है
चलो स्कूल चलें
सपनों को आँखों में भरें
अज्ञानता को हराना है
एक प्रकाश फैलाना है
चलो स्कूल चले
ज्ञान का राह अपनाना है
आओ रामू आओ राधा
पढाई में आये न बाधा
शिक्षा बिना रहे क्यों आधा
चलो स्कूल चले।
