STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

श्रमदान भी ज़रूरी है

श्रमदान भी ज़रूरी है

1 min
303

कठिन संघर्ष में सफलता का उद्भव,

और जीत का आह्वान बहुत ज़रूरी है!

ह्रदय के कोर तक़ पवित्र निर्मल कर दे,

ऐसा कोई अनोखा दान बहुत जरूरी है!


इन कर्तव्य के दुर्गम पथ पर चल सकें,

तो अपना एक आयाम बहुत ज़रूरी है!

जीवनक्रम में बेहद अपनों का संग साथ,

और उनका रखना मान बहुत ज़रूरी है!


दया , सद्कर्म और परोपकार से बने,

अपनी एक पहचान बहुत ज़रुरी है !

जहाँ तक़ निः स्वार्थ सेवा हो सके,

ऐसा अद्भुत श्रमदान बहुत जरूरी है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics