Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

4.5  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

श्री राम मंदिर

श्री राम मंदिर

2 mins
391


महोत्सव मनाने की कर लो,सब जन अब तो तैयारी।

आ गये राम मंदिर बनवाने को सब भगवा वेशधारी।।

जब आयेगी,22 जनवरी की वो शुभदिन घड़ी प्यारी।

इसदिन तो दुल्हन जैसी सजेगी अयोध्यानगरी हमारी।।


किसी उपवन में फूलों की नही होगी,उतनी क्यारी।

उससे कई ज्यादा फूलों से सजेगी अयोध्या हमारी।।

प्रभु श्री राम को पूजने आएंगे पूरे विश्व के नर-नारी।

साथ मे सब ही देवता आएंगे,धरकर मनु देहधारी।।


सजेगी प्रत्येक घर मे रंगोली,आज न्यारी-न्यारी।

लगेगा आज सबको हिंद में है,उत्सव बहुत भारी।।

जो आ न पाएंगे किसी कारणवश अयोध्या हमारी।

वो भी प्रभु के लिए घरों में दीप जलाएंगे सुखकारी।। 


मिटेगी कई सालों की रात आज के दिन अंधियारी।

बनाकर श्री राम मंदिर बनेंगे प्रभु के हम आज्ञाकारी।।

लगेंगे जो सूर्य स्तम्भ,होंगे वो धर्म स्तम्भ के नामधारी।

जो शहीद हुए,उनकी याद में होगा स्मृति स्मारक भारी।।


ये थे कारसेवक,जो राम के लिए समर्पित थे,भारी।

प्राणों की आहुति दे दी,न हटे,श्री राम हेतु प्रणधारी।।

उन्हें भी याद करेंगे,आज 22 जनवरी को हम नर-नारी।

धन्य है,वो जिन्होंने राम के लिए दे दी,जिंदगी सारी।।


बनने वाले इस श्री राम मंदिर,पर मे तो जाऊं बलिहारी।

क्योंकि इसमें समाहित है,हिंदुओं की एकता,बहुत भारी।।

इसके निर्माण में,हर हिन्दू का योगदान है,बहुत सुखकारी।

सबने मंदिर के लिए दिये पैसे,बिना अहंकार तलवारी।।


जब बन जायेगा मंदिर,इतिहास में रहेगा बखान जारी।

इसकी शोभा आगे,तो स्वर्ग की सुंदरता भी है,हारी।।

इससे मिलेगा रोज़गार,मिटेगी कुछ तो बेरोजगारी।

जिसने राम में आस्था दिखाई,उसके हनुमंत हितकारी।।


महोत्सव मनाने की कर लो अब तो सब जन तैयारी।

विराजित होंगे,22 जनवरी को प्रभु श्री राम धनुषधारी।।

साथ में होंगे सीता,लखन,भरत,शत्रुघ्न,ओर हनुमंत गदाधारी।

आपकी जय हो,प्रभु श्री राम आप हो भक्तों के हितकारी।।


22 जनवरी को गूजेंगी गगन में जय श्री राम ध्वनि प्यारी।

जिसने सुना और सुनाया उसकी कटी भवबाधा सारी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama