श्री राम गुणगान
श्री राम गुणगान
भगवान राम की गुणों का
कोई कर नहीं सकता बखान
जीवन सफल हो जाएगा
यदि जपे प्रभु का नाम ।
जीवन के सब कष्ट हर जाते
हर रोज जो प्रभु को ध्याते
समस्याओं से मुक्त हो जाते
राम चरित्र जीवन में अपनाते।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी
है गुणों के असीमित भंडार
उनके जीवन को अपनाकर
हो सकते हैं भव से पार।
राम जी की मित्रता है विश्व विख्यात
केवट, सुग्रीव, निषादराज, विभिषण खास
अपनी मित्रता निभाने के लिए
प्रभु किए हर संभव प्रयास।
रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाए
पितृ भक्ति परंपरा निभाई
मानव मन पर छाप लगाई।
