श्री राधा किशोरी जी
श्री राधा किशोरी जी
।श्रीराधे।।
लक्ष्मी की अवतार हैं राधा
विष्णु की चमत्कार हैं राधा
जगत में जो ईश्वर कहलाया
उस कृष्ण की आधार हैं राधा
वृंदावन की बहार हैं राधा
मधुबन की झंकार हैं राधा
हैं राधा सबमें थोड़ी थोड़ी
सावन की मल्हार हैं राधा
हैं राधा बिना जीवन अधूरी
हैं राधा सब में पूरी पूरी
परम् पुनीत नाम हैं जिनका
वह राधा नयनों की हैं पानी
प्रकृति रूप प्रत्यक्ष हैं राधा
प्रेम की शिखर समक्ष हैं राधा
जिनकें बल से बना योगेश्वर
उसकी ज्ञान योग दर्शन हैं राधा
राधा प्रेम में मिलन नहीं हैं
राधा प्रेम में विरह नहीं हैं
अंतर्मन जो एकाकार हैं
राधा प्रेम में गिरह नहीं हैं ।।
