श्री कृष्ण स्तुति
श्री कृष्ण स्तुति
अधरों पर मुरलिया सोहे सिर पर मोर मुकुट सोहे
बांके की छवि निराली, पैरो में पायल मन मोहे
जितना देखूं तुझे कान्हा, उतना देखन को मन होवे
तेरी श्याम मूरत कान्हा, मन को मेरे अति सोहे
तेरे चरणों का दास बनूं यही आखरी इच्छा मोहे
