शोहरत
शोहरत
पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 जीत लिया
जैसे लगा आज फिर से एक इतिहास रच दिया
ट्रॉफी जीत के जलने वालो का
फिर से उनका मुंह भी बंद कर दिया
कल जो हाथ ना मिलाते थे आज उन्होंने हाथ मिलाया है
जो लोग दूर से देख भागते थे
आज उन्होंने पास आके मंद मंद मुस्कुराया है
पवनदीप को शोहरत प्राप्त करने का
अनूठा फल आज समझ में आया है।
समाज का यह छुपा गहरा रहस्य आज पवनदीप को समझ में आया है।
उगते हुए सूरज को देख जनता फिर से नमस्कार करने आया है
कल खराब सड़क गड्ढे से रास्ता दूरभर समझ आया था
आज शोहरत मिलते ही आज रास्ते और जिले का नाम फिर से प्रगति के सूची में आया है।
कल जो पवनदीप राजन को रास्ते में ना पहचानते थे
शोहरत मिलते ही आज क्षेत्र का नाम आज पवनदीप राजन मार्ग कहलाया है।
शोहरत मिलने का नतीजा आज पवनदीप को समझ आया है।
मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पे
पवनदीप राजन ने शोहरत का तमगा पाया है।
आज हुनर के बल पर पवनदीप ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
शोहरत हासिल होने से पवनदीप ने बॉलीवुड में गाना गाने का अनूठा अवसर पाया है
शोहरत प्राप्त होते ही अभी एक खूबसूरत चेहरा भी आज उनका हस्ताक्षर अपनी डायरी में लेने आया है।
