STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational

शोहरत

शोहरत

1 min
320

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 जीत लिया  

जैसे लगा आज फिर से एक इतिहास रच दिया


ट्रॉफी जीत के जलने वालो का

फिर से उनका मुंह भी बंद कर दिया 


कल जो हाथ ना मिलाते थे आज उन्होंने हाथ मिलाया है

जो लोग दूर से देख भागते थे 

आज उन्होंने पास आके मंद मंद मुस्कुराया है


पवनदीप को शोहरत प्राप्त करने का

अनूठा फल आज समझ में आया है।


समाज का यह छुपा गहरा रहस्य आज पवनदीप को समझ में आया है।

उगते हुए सूरज को देख जनता फिर से नमस्कार करने आया है


कल खराब सड़क गड्ढे से रास्ता दूरभर समझ आया था 

आज शोहरत मिलते ही आज रास्ते और जिले का नाम फिर से प्रगति के सूची में आया है।


कल जो पवनदीप राजन को रास्ते में ना पहचानते थे

शोहरत मिलते ही आज क्षेत्र का नाम आज पवनदीप राजन मार्ग कहलाया है।


शोहरत मिलने का नतीजा आज पवनदीप को समझ आया है।


मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पे

पवनदीप राजन ने शोहरत का तमगा पाया है।


आज हुनर के बल पर पवनदीप ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

शोहरत हासिल होने से पवनदीप ने बॉलीवुड में गाना गाने का अनूठा अवसर पाया है


शोहरत प्राप्त होते ही अभी एक खूबसूरत चेहरा भी आज उनका हस्ताक्षर अपनी डायरी में लेने आया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational