शिक्षक
शिक्षक


शिक्षक देते हैं हमें ज्ञान,
विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण होता हैं इनका स्थान,
किताबों के साथ इंसानियत का पाठ भी पढ़ाते शिक्षक,
विद्यालय में होते हैं ये विद्यार्थियों के संरक्षक,
कभी इंजीनियर तो कभी डॉक्टर बनाते अपने छात्रों को ये शिक्षक,
देशभक्ति का ज़ज़्बा भरकर ये बनाते अपने विद्यार्थियों को सिपाही और देश का रक्षक,
धन्यवाद उन सभी शिक्षकों को जो विद्यार्थियों को इतना कुछ सिखाते हैं,
ये शिक्षक ही हैं जो आदमी को एक अच्छा इंसान बनाते हैं।
#धन्यवाद शिक्षक
#thank you teacher