शिक्षा
शिक्षा
शिक्षा वह हथियार
जिसका करना होगा
सबको दिल से प्यार
मंत्री से संतरी
नियोगी से योगी
रोगी से निरोगी
शिक्षक से शिक्षार्थी
प्रधान से प्रधानमंत्री
सबको इसकी
हमेशा रहेगी दरकार
बुद्धि से सद्बुद्धि
कुदशा से सदिशा
निराशा से आशा
कुंठा से निष्ठा
कुदृष्टि से सदृष्टि
निर्धन से धनवान
विनाश से निर्माण
शिक्षा के यह सब
है महान काम
अधर्म से धर्म
अज्ञान से ज्ञान
अज्ञात से ज्ञात
अनभिज्ञ से भिज्ञ
अशांति से शांति
कुतर्क से तर्क
अंधकार से प्रकाश
की ओर ले जाती
है हमारी शिक्षा
भ्रष्टाचार से सदाचार
अप्रसांगिक से प्रासंगिक
प्रशंसनीय से अतिप्रशंसनीय
अनिष्ट से शिष्ट
अनैतिक से नैतिक
उपेक्षा से सहयोगी
निर्मल से समूल
अबोध से सुबोध
कायर से साहसी
नाकारा से मेहनती
विद्रोही से देशभक्त
बऩना सिखाती
है हमारी शिक्षा
करमचंद से गांधी
सरदार से लौहपुरुष
भीमराव से बाबा साहेब
सिद्धार्थ से बुद्ध
रत्नाकर से वाल्मीकि
आचार्य से चाणक्य
रविन्दरनाथ से गुरुदेव
मे परिवर्तित
करती है शिक्षा
शिक्षा वह हथियार
जिसको करना होगा
सबको दिल से प्यार!
