STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

2  

Anil Jaswal

Inspirational

शिक्षा बज़ट।

शिक्षा बज़ट।

1 min
139

अगर किसी राष्ट्र को होना अग्रणी

तो शिक्षा है जरूरी

अगर करना है सबको शिक्षित

तो अधिक बजट देना जरूरी।


आज तक देते आए छोटी सी धन राशि

इसलिए शिक्षा रही अधूरी

भारत एक ऐसा राष्ट्र

जो शिक्षा को कम देता एहमियत।


अगर बनना है सर्वोतम

तो शिक्षा होनी चाहिए उच्चतम

इससे होगा जनमानस का

संपूर्ण विकास

वो बटाएगा देश की प्रगति में हाथ


हम चढ़ेंगे सीढ़ियां तरक्की की

राष्ट्र में आयेगी समृद्धि

हर तरफ‌ होगी खुशीहाली

देश की होगी हस्ती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational