शिक्षा बज़ट।
शिक्षा बज़ट।
अगर किसी राष्ट्र को होना अग्रणी
तो शिक्षा है जरूरी
अगर करना है सबको शिक्षित
तो अधिक बजट देना जरूरी।
आज तक देते आए छोटी सी धन राशि
इसलिए शिक्षा रही अधूरी
भारत एक ऐसा राष्ट्र
जो शिक्षा को कम देता एहमियत।
अगर बनना है सर्वोतम
तो शिक्षा होनी चाहिए उच्चतम
इससे होगा जनमानस का
संपूर्ण विकास
वो बटाएगा देश की प्रगति में हाथ
हम चढ़ेंगे सीढ़ियां तरक्की की
राष्ट्र में आयेगी समृद्धि
हर तरफ होगी खुशीहाली
देश की होगी हस्ती।
