शीर्षक: ख्वाहिशें
शीर्षक: ख्वाहिशें
मिठास इश्क की साथ लिए
आओ एक बार फिर से….
ख्वाहिशों की प्यारी सी दुनिया में
चलो दोनों घूमकर आएं
चाँद सितारों की बाते करें
या फिर....
मिठास इश्क की साथ लिए
आओ एक बार फिर से….
भौंरे की तरह दोनों गुनगुनाये
तितलियों से नाचे हम दोनों
कोयल की तरह मीठा सा गाए
ख्वाहिशों की प्यारी सी दुनिया में
चलो दोनों घूमकर आएं
चाँद सितारों की बाते करें
या फिर....
मिठास इश्क की साथ लिए
आओ एक बार फिर से….
लता की तरह लिपट सा हम जाएं
ख्वाहिशों की प्यारी से दुनिया में
चलो दोनों घूमकर आए
या फिर….