STORYMIRROR

Nirupama Naik

Abstract

4  

Nirupama Naik

Abstract

सही वैक्सीन चाहिए

सही वैक्सीन चाहिए

1 min
393

साँसों की ज़रूरत है जैसे

ज़िन्दगी के लिए

बस सही वैक्सीन चाहिए...कोरोना के लिए

स्क्रीनिंग की ज़रूरत है जैसे

क़वारन्टीन के लिए

एक सही वैक्सीन चाहिए….कोरोना के लिए

हाँ सही वैक्सीन चाहिए...कोरोना के लिए


हर गली मोहल्ले में, भगदड़ मचती थी

हर गली मोहल्ले में, भगदड़ मचती थी

पार्लर वाले मुखड़े पे, लिप्स्टिक जँचती थी


अब वो दिन नहीं...ना ही रात है

ये जो मास्क है, मुश्किल टास्क है

पर बाँधे ही रहे….सावधानी के लिए


दवा की ज़रूरत है जैसे

रिकवरी के लिए

बस सही वैक्सीन चाहिए...कोरोना के लिए।

हाँ सही वैक्सीन चाहिए कोरोना के लिए।


खूब मिलजुलते थे, मस्तियाँ होती थी

खूब मिलजुलते थे, मस्तियाँ होती थी

सैनिटाइजर भी तो सस्तियाँ होती थी


अब जो हाल है, मचा बवाल है

पिछले साल से अबकी साल है

सब धोते ही रहे…और बचे बाल-बाल हैं


सप्लीमेंट ज़रूरी है जैसे

इम्युनिटी के लिए

बस सही वैक्सीन चाहिए,...कोरोना के लिए

हाँ सही वैक्सीन चाहिए...कोरोना के लिए।

इक सही वैक्सीन चाहिए…कोरोना के लिए।

फ़िल्म: आशिक़ी

गाना/धुन: साँसों की ज़रूरत है जैसे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract