शहीद की शहादत
शहीद की शहादत
आज़ादी के हर्ष में तुम शहीदों की "शहादत" भूल गए
याद करो उनको जो घाव ज़ख्म सब सह गए
अरे! नमन करो उनको जो" माँ भारती" को लहू अपना चढ़ा गए
प्राण त्याग कर देश की खातिर माँ भारती का गौरव वे बढ़ा गए
मातृभूमि के पुत्र बड़े वे मतवाले जो पूर्ण व्योम में समा गए ।
