STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

4  

Anil Jaswal

Inspirational

शायद वो था स्वर्ग

शायद वो था स्वर्ग

1 min
341

एक बार,

मैं निकला,

पहाड़ों की सैर को,

बढ़ा रोहतांग की तरफ,

वो था,

लगभग 14000 फुट समुद्र तट से,

ऊंचाई पर।


जब पहुंचा,

हो गया हक्का बक्का,

ऐसा समतल स्थान,

इतनी ऊंचाई पर,

ठण्ड शरीर को चिरती हुई,

एक तरफ बर्फीली चोटीयां,

उनके ठीक नीचे,

व्यास नदी की पतली सी धारा,


यानि शुरुआत,

सबकुछ एक दम शुद्ध,

प्रदुषण का नाम नहीं,

ऐसा लगता,

मैं किसी और,

दुनिया में आ गया,


जहां सबकुछ ऐसे,

जिसको किसी ने छुआ,

नहीं जैसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational