STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Inspirational Children

4  

RAJNI SHARMA

Inspirational Children

"सच्चाई की डगर "

"सच्चाई की डगर "

1 min
180

नैतिकता की राह पर चलना प्यारे बच्चों, 

सच्चाई की डगर पर बढ़ना प्यारे बच्चों। 

मन में लिए विश्वास, तुम नाम कर जाना,

आशाओं के गगन में सदा कदम बढ़ाना।

नैतिकता की राह पर चलना प्यारे बच्चों,

सच्चाई की डगर पर बढ़ना प्यारे बच्चों। 


कक्षा में देखूँ जब खिलखिलाते चेहरे,

मन तृप्त हो जाता, आनन्द उर भर जाता,

फूलों सा महकना, शिक्षा की बगिया सजाना,

मेहनत कश बनकर तुम सदा मुस्कुराना।

नैतिकता की राह पर चलना प्यारे बच्चों,

सच्चाई की डगर पर बढ़ना प्यारे बच्चों। 


माता-पिता का हर काम में हाथ तुम बटाना,                      

अच्छा इंसान बनकर दुनिया में नाम कमाना,

मुश्किलों का डटकर मुकाबला तुम करना।

नैतिकता की राह पर चलना प्यारे बच्चों,

सच्चाई की डगर पर बढ़ना प्यारे बच्चों । 


प्यार से तुम रहकर, भाईचारा बढ़ाना,

आदर सभी करके सम्मान तुम भी पाना,

जीवन में सदा हँसकर , सब काम करते जाना ,

मानवता का पाठ पढ़कर पहचान तुम बनाना।

 नैतिकता की राह पर चलना प्यारे बच्चों, 

 सच्चाई की डगर पर बढ़ना प्यारे बच्चों। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational