सच्चा वादा करना।
सच्चा वादा करना।
सच्चा वादा करना तो पूरा करना,
झूठा वादा कर इज़हार ना करना।
वादा न कर प्यार बदनाम करना,
वर्ना पछतावा सारा जीवन करना।
ऐसा ज़िंदगी में कोई काम ना कर,
प्रेम को बेवफ़ा बदनाम तो ना कर।
प्यार ईश्वर का रूप है तो पूजा कर,
प्यार को सम्मान देकर इबादत कर।
जीवन भर साथ देना होगा हमदम,
रास्तों में तन्हा नहीं छोड़ना हमदम।
प्रेम की इबादत सजदा कर हमदम,
वादा कर साथ रहना सदैव हमदम।