सच्चा मित्र
सच्चा मित्र
मित्र ऐसा हो जो दिल की हर बात को समझता हो
जिसका रिश्ता विश्वास पर टिका हो.
मित्र ऐसा हो जो पिता की तरह डांटता हो,
मित्र ऐसा हो जो भाई-बहन की तरह खयाल रखता हो.
मित्र ऐसा हो जो निर्देशक की तरह अच्छे बुरे का ज्ञान कराता हो ,
मित्र ऐसा हो जो जीवन की राह को आसान बना देता हो.
मित्र ऐसा हो जो दुश्मन को भी पिंगला देता हो ,
मित्र ऐसा हो जो जीवन से निराशा को दूर करके आशा को भर देता हो.
