प्यार का बंधन
प्यार का बंधन
1 min
234
यह राखी बंधन नहीं है केवल धागों का
यह तो बंधन है ऐसा
जैसे सूरज और चंदा का
धरती और आकाश का
यह तो बंधन है भाई बहन के प्यार का
हर धर्म के भाई की रक्षा के वादे का.
हर द्रौपदी के कृष्ण जैसे भाई का
रानी कर्णावती के हुमायूं जैसे भाई का
यह राखी बंधन नहीं है केवल धागों का..
धर्म जाति का भेद ना इसमें
प्रेम भाव का भूखा
निभाने वाले भाई-बहन चाहिए
तो रिश्ता सबसे अनोखा।।
