सबूत
सबूत
आपके नेक कामों का सबूत
ऊपरवाले देंगे...
इस बात की
बेवजह चिंता
न करें, तो बेहतर होगा,
वरना आप
सही मायनों में
अपना काम
कर ही नहीं पाएंगे...!
बस दिखावे की ज़िन्दगी से
आप अपने
कर्मों की नैया
पार कैसे करेंगे, जनाब???
ये जलवा तो
ऊपरवाले का काम है, जनाब!
आप सिर्फ
इतना ही कीजिए
कि दिखावटी ज़िन्दगी से
परे हटकर
असलियत में
अपना काम करते रहिए...।
छोड़िए उन
गाजेबाजे के साथ
ढिंढोरा पिटकर
काम करनेवालों को!!
ऐसे ढोल-ताशे बजाकर
अपने काम को
'जगजाहिर' करनेवाले तो
अक्सर भीड़भाड़ में
लापता हो जाया करते हैं...
आप तो बेशक़
अपने पीछे
नेकी का
पूरा सबूत छोड़ जाएंगे...!!!