सैनिक है नमन आपको
सैनिक है नमन आपको


सैनिक है हृदयतल से नमन आपको
आप भारत माँ की रक्षा खातिर
मुश्किलों से लड़ जाते हैं
नहीं करते हैं आप परवाह ख़ुद की
दुश्मनों से आप हमें बचाते हैं।।
सैनिक है हृदयतल से नमन आपको
आपके विषय में शब्दों में कुछ भी लिखना
है बेहद कठिन,मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
हाँ, आपकी शख़्सियत को शब्दों में
व्यक्त कर पाना है बेहद जटिल।।
सैनिक है हृदयतल से नमन आपको
चाहे पुस की रात हो या कोई भी मौसम
आप डटे रहते हैं हर क्षण हर पल सरहद पर
आपके मन में तन के हर कणकण में
रहता है देशप्रेम समाया हर क्षण हर पल।।
सैनिक है हृदयतल से नमन आपको
हाँ है, नमन आपके मात-पिता को
हाँ है, नमन आपकी शख़्सियत को
हम सब भारतवासी को है गर्व आपके ऊपर
हाँ, सैनिक हम करते हैं बारम्बार नमस्कार आपको।।