STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

4  

मिली साहा

Inspirational

पर्यायवाची शब्दों की कविता

पर्यायवाची शब्दों की कविता

1 min
299

अभिमान में जीता जो प्राणी रिश्तो से कट जाता है

अहंकार ही उसके अपने अस्तित्व को डुबा देता है


मिथ्याभिमान से केवल क्षणभर का सुख मिलता है

अहं में होता है जब इंसान अंधकार में खो जाता है


मद में इतना चूर रहता खुद को भगवान समझता हैं

दर्प का भाव उसके मन में कूट-कूट कर भरा होता है


अहंभाव की भावना जीवन में विष समान होती है

आत्मश्वलाघा से उसकी जिंदगी ग्रस्त हो जाती है


 दंभ दिखाकर अपने बल का दुराचार जो करता है

अस्मिता का भाव उसकी भाषा में ही झलकता है


मान ना करे जो किसी का उसकी आत्मा भ्रष्ट होती है

अहम्मनयता का त्याग करके ही परम शांति मिलती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational