STORYMIRROR

Amit Bhatore

Inspirational

4  

Amit Bhatore

Inspirational

साथ में मिलकर चलते रहना

साथ में मिलकर चलते रहना

1 min
250

कांटो वाली राहों में भी साथ में मिलकर चलते रहना

चोटिल पैर भले हो जाए हाथ थाम संभलते रहना


मिट्टी वाली गुल्लक में उम्मीदें गिन गिन डाली थी

दीपक से रोशन की थी जो रात अमावस काली थी

चाहे दिन हो या रातों में सुखद स्वप्न से पलते रहना

चोटिल पैर भले हो जाए हाथ थाम संभलते रहना


पथरीली पगडण्डी से चलकर महानगर की गलियों तक

तितली जैसे भटक के पहुँची काँटों वाली कलियों तक

दीवाली में दीप जला होली के रंग तू मलते रहना

चोटिल पैर भले हो जाए हाथ थाम संभलते रहना।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational