STORYMIRROR

Babu Dhakar

Abstract Others

4  

Babu Dhakar

Abstract Others

सांसें

सांसें

1 min
152

सांसें है थमी थमी और तुम मास्क लगाने की बात करते हो

राहों में बिछी हुई है लाशें और तुम चस्का लगाने की बात करते हो

ये सांसें और ये लाशें आज लावारिस हो गई है

पर इस समय तुम अप‌नी बड़ी बड़ी बातें करते हो।

इनके हालात ऐसे हैं कि ये कुछ कर नहीं सकती

सांसें अगर ना रुकती तो लाशें नजर नहीं आती

इनकी राहों में अब तक क्यों कोई राहगीर नहीं आये

सब बंद घरों में हैं क्योंकि सांस स्वयं की लाश ना बन जाये।

सांस है थकी थकी और तुम काम करने की बात करते हो

आज अपना भला करने को किसी की लाश ही क्या मिली है

ये तन और ये सांसें लाश में तबदील हो जानी ही है एक दिन

पर पहले किसी को यह जीवन दे जायें ऐसा कोई काम कर।

सांसें सदमे के जल में नहाई लगती है

लाशें इसी जल पर तैरती दिखती है

सांसों के मन का क्षोभ हरिद्वार जान गया

लाशों की लाज कोई अस्पताल नहीं रख पा रहा।

सांसें है मद्धम मद्धम रोशनी सी

सांसें है तारों सी टिमटिमाती ज्योति सी

जरूरत है सूर्य के तेज सी किरण रूपी सांसों की

जो चांद कि किरणों सी शीतलता प्रदान कर जाये।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract